Food

ताजा खबर

नगर पालिका की प्रथम साधारण बैठक में पार्षदों की समस्याओं का अंबार


साधारण बैठक वार्ड 33 की पार्षद ने जलभराव समस्या के निदान अधिशासी अधिकारी को सौंपा पत्र-


सिवाना । 

कस्बे मे शुक्रवार को लक्ष्मीमल सिंघवी ऑडिटोरियम में नगरपालिका सिवाना की पहली साधारण बैठक का आयोजन किया गया ।पहली बैठक में ही पार्षदों ने अपने-अपने वार्डो की समस्याओं से नगरपालिका सभापति रामनिवास आचार्य व अधिशाषी अधिकारी कुसुमलता चौहान को अगवत कराया ।  





वार्ड 33 पार्षद अफसाना बानो द्वारा सभापति व अधिशाषी अधिकारी को पत्र सौंपकर अगवत कराया कि वार्ड नंबर 33 में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वार्ड निवासियों को काफी लम्बे समय से जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है यहां कई दिनों से नालियों का पानी गलियों में बह रहा है लम्बे समय से भी गली व आसपास के क्षेत्र में पानी बह रहा है जिसके कारण तालाब बनने की स्थिति उत्पन्न हो गई है लोगों का चलना फिरना भी दूभर हो गया है। स्थानीय जनता प्रभावित हो रही है। बारिश दिनों में वार्ड की तमाम गलियों में अनेक पॉलिथीन, बोटल व नियमित सफाई न होने के कारण नालियों सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है तथा वार्ड नंबर 33 में आवासीय पट्टे दिलाने की बात पर जोर दिया । वहीं पार्षद लच्छीराम माली ने गांधी चौक से आशापुरी माताजी जाने वाली सड़क मार्ग व्यवस्थित करने व खड्डे भरने को लेकर अधिशासी अधिकारी को अगवत कराया । तथा पार्षद भंवर सिंह खिंची ने सभापति व अधिशाषी अधिकारी को अगवत कराया कि वार्ड की नालियों व कचरे की समय पर सफाई कराई जाए ताकि मौसमी बिमारी नही फैले । वहीं महिला पार्षद चड़की देवी ने आवासीय पट्टे दिलाने की मांग। इस मौके पर पार्षद नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती जानकी देवी सोनी, पार्षद फुसी देवी देवासी, घनश्याम मेघवाल, लीला देवी वैष्णव, दिलीप कुमार प्रजापत, गोपाल सोनी, मोनू देवी जैन, दिव्या शर्मा, संजू देवी जैन, कान्तिलाल सैन, दिनेश बचेटा, भाणाराम भील, मनोज कुमार जैन, बाबु खां, भंवरसिंह खींची, सुमित्रा देवी, बदाराम मेघवाल, चड़की देवी, सुमित्रा देवी माली, नरपतसिंह भाटी, लच्छीराम माली, ममता देवी माली, विक्रम कुमार लुहार, सुमेरमल घांची, अफसाना बानों, नरसाराम मेघवाल, घेवरराम देवासी एवं नगरपालिका सिवाना अधिकारी व कर्मचारी श्री ओमप्रकाश हंस वच्छता निरीक्षक, वासुदेव रति कनिष्ठ सहायक, घेवरराम सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे।