मंत्री जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर जनसुनवाई कर रहे हैं।
पोकरण/ जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद इन दिनों जैसलमेर जिले के दौरे पर हैं। वे ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर आमजन से मिलकर उनकी परिवेदनाएं सुनने के साथ संबंधित अधिकारियों को दुरभाष पर निर्देशित कर त्वरित निस्तारण करा रहे हैं। शनिवार को मंत्री शाले मोहम्मद पिथोड़ाई जाते वक्त बीच मार्ग पर खड़े लोगों को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और उनसे मुलाकात कर समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मंत्री इससे पहले खेत मे काम कर रहे किसानों, ढाबे एवं थड़ी पर बैठे लोगों को देखकर भी अपना काफ़िला रुकवाकर जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन चुके हैं। उनकी सादगी एवं शालीनता के चर्चे न केवल सीमांत क्षेत्र में बल्कि सूबे में आम हो रहे हैं।
-समस्याओं का समाधान कर जनता को राहत देना उद्देश्य; अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत देना प्रथम उद्देश्य है। इसी की पूर्ति के लिए प्रत्येक दिन निवास स्थान पर नियमित तौर पर जनसुनवाई करते हैं। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान को लेकर राज्य सरकार गंभीर है।
-सादगी ऐसी कि थड़ी से लेकर जमीन पर बैठ जाते हैं; अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाले मोहम्मद की सादगी ऐसी कि जनता के बीच रहना पसंद करते हैं। लोगों से मिलने के लिए चाय की थड़ी से लेकर खेत में काम कर रहे किसानों के बीच पहुंच जाते हैं। बिना किसी सुख सुविधाओं वाले स्थान घासफूस के छप्पर में भी बैठ जाते हैं। वे न केवल मंत्री हैं बल्कि पीर पगारो जमाअत के चीफ खलीफा भी हैं। उनकी इस सादगी एवं मिलनसार रवैये के चलते हर वर्ग में बड़ा अदब है।