ई मित्र धारक ने बुजुर्ग महिला सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि के साथ की थी बदसलूकी,ग्रामीणों ने ई-मित्र संचालक पर लगाया अधिक रुपये हड़पने का आरोप
रिपोर्ट: अजरूद्दीन
सिवाना(बाड़मेर): पंचायत समिति सिवाना के ग्राम पंचायत कुण्डल में ई मित्र संचालक जितेंद्र सिंह द्वारा रेट लिस्ट से अधिक ग्रामीणो से रुपये वसूलने पर ग्रामीणों ने सरपंच रतन कंवर को लिखित शिकायत करने पर सरपंच द्वारा ई मित्र धारक को कहने पर संचालक ने सरपँच के बदसलूकी करने पर ग्रामीणों में भारी रोष होने के कारण ग्रामीणों ने युवा नेता पहाड़सिंह कुण्डल के नेतृत्व में सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित से मिलकर कार्यवाही की मांग की तथा सिवाना उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर उचित कार्यवाही करने हेतु मांग की गई। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने उच्च अधिकारियों से तत्काल जांच करने हेत अवगत करवाया किया। जांच में ग्रामीणों की मांग सही पाए जाने पर ई मित्र धारक जितेंद्र सिंह की आई डी तत्काल प्रभाव से लॉक की गई। अब ग्रामीणों की मांग है कि महिला सरपँच के साथ हुई बदसलूकी की भी तुरंत जांच की जाए एवं दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जी ठाकुर शंभू सिंह जी जालम सिंह ,डूंगर सिंह राजपुरोहित, मंगल सिंह सोलंकी बागराम देवासी ,जगदीश माली दलपत सिंह,, लाल सिंह ,लक्ष्मण राम देवासी नारणाराम भील तगाराम भील आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे