रिपोर्ट : देवेन्द्र नाहटा
शाइन टुडे@ बैंगलोर न्यूज : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित संगठन यात्रा का आयोजन राजराजेश्वरी नगर, बैंगलोर में हैदराबाद से समागत ऋषभ ग्रुप के संयोजक अभिनन्दन नाहटा के नेतृत्व में स्थानीय सभा भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुई। विजय गीत का संगान तुलसी संगीत सुधा के साथियों द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया ने किया तत्पश्चात् तेयूप अध्यक्ष कौशलमल लोढ़ा ने अपने व्यक्तव्य के माध्यम से अभातेयूप सदस्यो व उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत किया। निवर्तमान अध्यक्ष सुशील भंसाली ने गत वर्ष के कार्यक्रमों पर प्रतिवेदन पेश करते हुए जानकारी प्रदान की।अभातेयूप सदस्य दिनेश मरोठी, राकेश दक, इन्द्र छाजेड़, मनीष पटावरी, गौतम खाब्या ने अभातेयुप के आयाम के बारे में विचार व्यक्त किये।
अभिनन्दन नाहटा ने अपने सारगर्भित व्यक्तव्य के माध्यम से युवा वाहिनी, चौका सत्कार, संगठन यात्रा द्वारा तेयुप साथियों की सार सम्भाल,आचार्य तुलसी डयग्नोस्टिक सेंटर के विस्तार एवं 17 सितम्बर को होने वाले आगामी कार्यक्रम मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव आदि के बारे में जानकारी प्रदान की एवं युवा साथियों को अध्यात्म के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की।अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष एवं परिषद् परामर्शक विमल कटारिया ने अपने जोशीले वक्तव्य से युवकों में जोश भरा व ऊर्जा प्रदान की तथा अभातेयूप सदस्यो को विश्वास दिलाया कि तेयुप राजराजेश्वरी नगर को आप कोई भी लक्ष्य दीजिये और इनकी कार्यशैली देखिये यह परिषद् किसी भी आयाम को करने में सक्षम है। इस अवसर पर अभातेयुप सदस्य विनोद मुथा, महावीर टेबा, तेयुप एवं किशोर मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति रही।तेयुप मंत्री विपुल पितलिया ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कोषाध्यक्ष देवेन्द्र नाहटा ने किया।