Food

ताजा खबर

समस्याओं का त्वरित समाधान कर जनता को राहत देना प्राथमिकता: शाले मोहम्मद



हाजी गुलाम नबी की ढाणी, आकलवाला में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने।

पोकरण/ जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नाचना, शेखे का तला, पांचे का तला, हाजी गुलाम नबी की ढाणी, आकलवाला में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की परिवेदनाओं को समय पर निस्तारण कर राहत देने के लिए शिद्दत से काम कर रही है। त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है। पंचायत से लेकर सरकार तक नियमित तौर पर जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपने दौरे के दौरान एवं निवास पर नियमित तौर पर जनसुनवाई कर आमजन से रूबरू होते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित तौर पर जनसुनवाई कर परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कर जनता को राहत देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के कार्य कराए हैं। 

पोकरण क्षेत्र में महिला कॉलेज, आईटीआई, आवासीय विद्यालय, छात्रावास, सड़कों का निर्माण, हर घर जल कनेक्शन, गांव-ढाणी तक विद्युतीकरण, उप जिला अस्पताल, डीटीओ ऑफिस, एएसपी ऑफिस सहित अन्य कई बड़े कार्य करवाकर क्षेत्र को सौगात दी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कर जनता को राहत देना उनका प्रथम उद्देश्य है। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर, पूर्व प्रधान अर्जुनराम मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।