Food

ताजा खबर

सरपंचों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर बहिष्कार करते हुए सीएम के नाम ज्ञापन दिया


शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज: सिवाना सरपंच संघ की बैठक ओर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी सिवाना को दिया गया।जिसमे मनरेगा का योजना को सामग्री मद का पेमेंट,राजस्थान सरकार द्वारा सरपंच संघ से किए गए वादे पूरा नहीं करना,वर्तमान में मनरेगा के कार्य स्वीकृत नहीं किया जाना ओर दिनांक 27 जुलाई 2022 को विशेष ग्राम सभा का बहिष्कार करना आदि मांगो को संकलित करके ज्ञापन दिया गया । 

संघ की कार्यकारणी का गठन:
संघ की नई टीम का गठन भी किया गया, सिवाना सरपंच संघ अध्यक्ष नारायण सिंह भायल सरपंच देवंदी की अध्यक्षता में संघ का सरक्षक घेवा राम सैन सरपंच मोकलसर, महामंत्री हुकम सिंह कुशिप सरपंच, उपाध्यक्ष  वागा राम देवासी सरपंच पाऊं, उपाध्यक्ष भैरा राम सरपंच मेली,उपाध्यक्ष  ललिता सुथार सरपंच  मुठ्ठली, उपाध्यक्ष  अमिता देवी सरपंच काठाड़ी, उपाध्यक्ष भीखा राम भील सरपंच भगवा,ओर मंत्री एवम रिकार्ड संधारण उमेश सरगरा सरपंच भीम गोडा  को मनोनीत किया गया ।


       
  सिवाना