Food

ताजा खबर

नगर पालिका की प्रथम साधारण बैठक में विभिन्न मुदों पर हुई चर्चांएं






सिवाना

कस्बे में शुक्रवार को लक्ष्मीमल सिंघवी ऑडिटोरियमनगर मे नगरपालिका कार्यालय की प्रथम साधारण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नगर के विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास आचार्य ने कहा कि नगर का विकास करने हर संभव प्रयास किया जाएगा । तथा अधिशासी अधिकारी कुसुमलता चौहान ने साधारण बैठक में वार्डों के पार्षदों अपने अपने वार्डो वासियों को प्रशासन शहरों के संग अभियान में फायदा दिलाने आहवान किया। 


नगरपालिका की पहली साधारण बैठक के दौरान कस्बे की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया। वार्ड पार्षदों ने वार्डो की गली मोहल्लों में सफाई व्यवस्था, नाले नालियों व की सफाई, रोड लाइट, कचरा संग्रहण व्यवस्था आदि समस्याओं के बारे में जानकारी दी तथा समस्याओं के निराकरण की मांग की। जिस पर  अधिशासी अधिकारी कुसुमलता चौहान ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया । इस मौके पर  नगरपालिका उपाध्यक्ष जानकी देवी सोनी, पार्षद फुसी देवी देवासी, घनश्याम मेघवाल, लीला देवी वैष्णव, दिलीप कुमार प्रजापत, गोपाल सोनी, मोनू देवी जैन, दिव्या शर्मा, संजू देवी जैन, कान्तिलाल सैन, दिनेश बचेटा, भाणाराम भील,मनोज कुमार जैन, बाबु खां, भंवरसिंह खींची, सुमित्रा देवी, बदाराम मेघवाल, चड़की देवी, सुमित्रा देवी माली, नरपतसिंह भाटी, लच्छीराम माली, ममता देवी माली, विक्रम कुमार लुहार, सुमेरमल घांची, पार्षद अफसाना बानों, नरसाराम मेघवाल, घेवरराम देवासी एवं नगरपालिका सिवाना अधिकारी व कर्मचारी श्री ओमप्रकाश हंस स्वच्छता निरीक्षक, वासुदेव रति कनिष्ठ सहायक, घेवरराम सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे ।