ट्रेन मालाणी एक्सप्रेस के आगे कूदे दो चचेरे भाई एक मौत एक गंभीर घायल
बालोतरा: अल सुबह जयपुर से बालोतरा को आ रही मालाणी एक्सप्रेस रेल सुबह 5-बजे जीरो फाटक के समीप यह हादसा हो गया।बालोतरा नगर मंगलवार की सुबह 5 बजे मालाणी एक्सप्रेस की आगे आकर एक युवक आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को प्राथमिक जांच में आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं, घटना के कारणों की जानकारी के लिए मृतकों के परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है। दोनों युवक आपस में चचेरे भाई है।
40 मिनट ट्रेन पटरी पर रही खड़ी
घटना के बाद तकरीबन 40 मिनट तक ट्रेन पटरी पर खड़ी रही। जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पटरी से नीचा उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताय कि कालुराम (22) पुत्र शंकरलाल निवासी बालोतरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जलाराम (25) खियाराम निवासी बालोतरा यह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का राजकीय नाहटा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर भर्ती करवाया गया।