Food

ताजा खबर

योगिता जैन ने बारहवी कक्षा सीबीएसई बोर्ड में सराहनीय अंक प्राप्त किए


सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सिवाना की छात्रा योगिता जैन पुत्री महेंद्र कुमार बागरेचा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं में 89. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व  माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया। योगिता जैन ने छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। योगिता जैन ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में सराहनीय अंक प्राप्त कर सिवाना का  नाम रोशन किया छात्रा  योगिता जैन को बधाई देते हुए मुंह मीठा करवाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।  इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र बागरेचा, पूर्व सरपंच मंजू देवी बागरेचा, हितेश त्रिवेदी, मनोज जैन,  कोमल कुमारी,  रुचिका सोनी आदि उपस्थित रहे।