- सिवाना विकास अधिकारी की पहल ला रही रंग भामाशाह कर रहे सहयोग
- मेला हमारी संस्कृति, सद्भाव सभ्यता को बनाए हुए : रावल किशनसिंह
- श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा का विधिवत शुभारम्भ
- गरीब को नारायण मानकर ट्रस्ट सेवा के कार्य कर रहा है :निर्मल दास महाराज
- दिव्यांगजनों को ऑनलाईन दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु शिविर आज से
- भीषण गर्मी को लेकर जिला कलक्टर ने कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 9-10 मई को अवकाश घोषित
- जसोल के तिलवाड़ा रोड पर पेड़ से लटके मिले युवक- युवती के शव
- नायब तहसीलदार हुए सेवानिवृत्त, SDM ने गाड़ी में अपनी सीट पर बैठाकर घर तक छोड़ा
- संस्कारित शिक्षा से राष्ट्र भक्त नागरिकों का निर्माण: भगवतदान
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सिवाना की छात्रा योगिता जैन पुत्री महेंद्र कुमार बागरेचा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं में 89. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया। योगिता जैन ने छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। योगिता जैन ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में सराहनीय अंक प्राप्त कर सिवाना का नाम रोशन किया छात्रा योगिता जैन को बधाई देते हुए मुंह मीठा करवाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र बागरेचा, पूर्व सरपंच मंजू देवी बागरेचा, हितेश त्रिवेदी, मनोज जैन, कोमल कुमारी, रुचिका सोनी आदि उपस्थित रहे।