सिवाना(बाड़मेर): ब्लॉक सिवाना में आज गुरुवार को सिवाना एसडीएम कुसुमलता चौहान की अध्यक्षता मे ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक रखी गई जिसमें शिक्षा विभाग के सभी पीईईओ ने भाग लिया। राजस्थान मे शिक्षा के बढते कदम, उडान योजना, हाऊस होल्ड सर्वे, हर घर तिरंगा आदि सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैग शीप योजना की चर्चा कर कार्ययोजना बनाकर प्रभावी तरह से लागू करने हेतू निर्देशित किया गया। बैठक मे सीबीईओ अशोक कुमार, एसीबीईओ हनुमान राम व मदनलाल ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।