समाजसेवी उद्योगपति ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से की मुलाकात
जयपुर: समदड़ी समाजसेवी उद्योगपति चेनाराम परमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से जयपुर निवास स्थान पर की मुलाकात ,मुंबई में होने वाले कई कार्यक्रमों के लिए पायलट को दिया निमंत्रण पत्र, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव राजेश कुमावत जैतारण अविनाश परमार मोजूद रहे ,मारवाड़ के कल्याणपुर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कांकराला के विरधाणीयो की ढाणी गांव के निवासी है चैनाराम प्रजापत।