बालोतरा । मॉ त्रिपुरसुन्दरी के लाडले ज्ञानयोगी नन्दकिशोर शारदा का पावन जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस कडो में सुबह प्रथम रेलवे क्रॉसिंग रोड पर " अध्यात्मयोगी श्री नन्दकिशोर शारदा मार्ग " का पट्टिका पूजन किया । जिसम नगर परिषद के सभापति सुमिता जैन , ओसवाल समाज के अध्यक्ष शांतिलाला डागा , पार्षद चन्दा बालट , महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष जवरीलाल मेहता , सीए जितेन्द्र मंत्री , आरती मंत्री व मणिद्वीप अध्यात्म परिवार बालोतरा के सदस्य व शहर कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । इस अवसर पर मणिद्वीप केन्द्र के प्रभारी जितेन्द्र मंत्री ने बताया कि ज्ञानयोगी नन्दकिशोर शारदा ने मात्र 14 वर्ष की अल्पायु में मॉ त्रिपुरसुन्दरी की कठोर साधना प्रारम्भ की । उन्होंने अपना सर्वस्व माँ को समर्पित कर दिया और अंततः उनको जगत जननी माँ के साक्षात् दर्शन हुये । जगतजननी माँ को ही गुरू बना कर दिव्य लोकों का ज्ञान प्राप्त किया । भैया ने आज के युग के अनुसार बुद्धि - विवेक योग साधना पद्वति द्वारा ऐसा सरल ज्ञान समाज को दिया है जिसे साधक धारण कर गृहस्थ में रह कर भी ईश्वर को प्राप्त कर सकता है एवं मनुष्य जोवन का कल्याण के मार्ग ले जा सकता है । इस सरल ज्ञान को धारण करने से हजारों लोगो में सामाजिक , पारिवारिक , वैचारिक परिर्वतन हो रहे है । भैया के ज्ञान को सुनने के बाद शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसके जीवन में सकरात्मक परिर्वतन नहीं आया है । भया ने आज के युग के अनुसार बुद्धि - विवेक योग साधना पद्वति देकर नये युग का शंखनाद किया है । उनके सरल ज्ञान व मॉ बसन्ती मनिहार के मार्गदर्शन से जीवन में निराश अनेक व्यक्तियों में नवचेतना का संचार हुआ है । आरती मंत्री ने बताया कि निष्काम कर्मयोगी नंदकिशोर शारदा ने बालिका शिक्षा व नारी शक्तिकरण अतुल्य कार्य किया है । सर्व समाज उनके किये गये कार्यो को युगों युगों तक याद रखेगा । इस अवसर पर अशोक मानधना , किशन भाटी , अमीरचन्द , पदम , संजय , गौतम , जयन्ती लाल , पवनी भण्डारी , रीतु जिंदल , सीमा गुलेच्छा , नीतू भण्डारी , श्वेता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । दोपहर में बालोतरा मणिद्वीप अध्यात्म परिवार के सदस्य बस द्वारा भैया नन्दकिशोर शारदा का जन्मोत्सव मनाने उनकी साधना स्थली सिद्धपीठ जोधपुर के लिए रवाना हुए ।
अध्यात्मयोगी नन्दकिशोर शारदा का जन्मोत्सव मनाया व मार्ग का पट्टिका पूजन हुआ
July 16, 2022
Tags