Food

ताजा खबर

ई-मित्र संचालक को अवैध वसूली से रोका तो बुजुर्ग महिला सरपंच से गाली-ग्लोज कर ग्राम पंचायत से कागजात फाड़ने के आरोप




ई-मित्र संचालक पर ग्रामीणों ने अवैध वसूली का लगाया आरोप, सरपंच को सौंपा ज्ञापन  

रिपोर्ट: अजरूद्दीन,मराड़िया
सिवाना/बाड़मेर : बाड़मेर जिले में सिवाना क्षेत्र के कुण्डल गांव में संचालित ई-मित्र संचालक जितुसिंह देवडा़ के खिलाफ ग्रामीणों ने सरपंच को ज्ञापन सौंपा कर सेवा कार्यों के लिए लगाया गया ई मित्र पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया ।
ग्रामीणों ने सरपंच को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कुण्डल गांव में संचालित ई-मित्र संचालक जितुसिंह देवड़ा द्वारा पिछले कई सालों से भोले भाले ग्रामीणों से सेवा कार्यो के नाम पर मनमाने पैसे वसूलता है. वहीं ज्ञापन में बताया कि ई मित्र सेवा केन्द्र कुण्डल पर ई-मित्र धारक अनियमियता, हढधर्मी, अनुशासन हीनता और पैसे भी अधिक लेता है। कुण्डल गांव के समस्त वार्ड पंच व ग्रामवासी ने मांग की ई मित्र आईडी बन्द कर CSC की वैधता को निरस्त की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि जॉब कार्ड बनावाने के 1500 रूपए, वृद्धावस्था पेंशन के 500 रूपये, बेरोजगारी भत्ता फार्म के 500 रूपए, जनआधार बनाने के 100 रूपए, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 100 रूपए, राशन कार्ड मूलनिवास बनावाने के 400 रूपए, खाद्य सुरक्षा में नाम जोडऩे के 500 रूपए वसूल रहा है। सरपंच  व सरपंच प्रतिनिधि द्वारा ई मित्र संचालक निर्धारित चार्ज लेने की बात कहने पर ई-मित्र संचालक ने सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि के ग्राम पंचायत में आकर धक्का मुक्की कर दी तथा राजकार्य में बाधा पहुंचाने व कागजात फाड़ने का आरोप लगाया. 

सरपंच ने ई मित्र संचालक के खिलाफ सिवाना थाने में दी रिपोर्ट
वहीं कुण्डल सरपंच रतन कंवर ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया की मै अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठी थी ई मित्र संचालक जितु सिंह देवडा़ द्वारा गाली गलोच कर मुझे धमकाने लगा, तब मैंने ग्रामीणों द्वारा दी गई शिकायत की प्रति बताई, तो उसने मेरे हाथ से शिकायत की प्रति छिनकर फाड कर मेरे मुँह पर फेंक कर मेरे कार्यालय में मुझे राजकार्य करते हुए में बाधा पहुंचाई तथा मुझे धमकी दी कि आयन्दा मेरे ई मित्र के तरफ देख भी लिया तो तु तेरे कर्मचारीयों को घर तक जाने लायक नहीं छोडूंगा, तथा जोर जोर से टेबलों पर मुक्के मारने लगा, व टेबल पर रखा उपस्थिती रजिस्टर को फाड कर फेंक दिया, तब मेरे पास खड़े पंचायत में आये हुए राशन डिलर जोगसिंह पुत्र हडमतसिंह राजपुत निवासी कुण्डल वाले ने बिच बचाव किया, तो जितेन्द्रसिंह ने जोगसिंह को एक तरफ धक्का देकर हटा दिया व आव देखा न ताव मेरे साथ मारपीट करने की नियत से मेरे उपर हमला किया व मेरे कपडे खिंच कर, मेरी लज्जा भंग की व मुझे अपशब्द कहें, तथा मुझे मारने के लिये मेरे पिछे भागा, तो मैं अपनी जान बचाने के लिये कार्यालय से बाहर आ गई, बाहर खड़े मेरे पुत्र शंभूसिंह ने जितेन्द्रसिंह को झगडा करने से मना किया व मारपीट करने से रोकने की कोशिश की, तो जितेन्द्रसिंह ने मेरे पुत्र शंभूसिंह के साथ भी मारपीट कर जगह ब जगह चोटिल कर दिया, व जितेन्द्रसिंह तैस में आकर पेन्ट की कमर के पिछे रखी पिस्तोल निकालकर हवा में लहराते हुए, सभी को देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चला गया. वहीं रिपोर्ट में बताया कि  जितेन्द्रसिंह हर समय अपने पास अवैद्य पिस्तोल रखता है, तथा पिस्तोल के विडीयों भी सोशल मिडीया पर वायरल करता रहता है, ताकि लोगो में दहशत व खौफ बना रहे, इसी उददेश्य से ई मित्र के जरीये लोगो से नियत फीस से ज्यादा रूपये ग्रामीणों से वसुलता रहता है।