Food

ताजा खबर

समस्याओं का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत देना प्राथमिकता: शाले मोहम्मद



मंत्री ने जिले के विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर अभाव अभियोग सुने

पोकरण/ जैसलमेर: अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद सोमवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भागू का गांव, जमाल की ढाणी, मोहनगढ़, मोहम्मद खान की ढाणी, घण्टियाली, पोकरण सहित अन्य स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री ने घण्टियाली में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के कार्यक्रम में शिरकत कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी व हाथोंहाथ निस्तारण भी कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की परिवेदनाओं को समय पर निस्तारण कर राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है। पंचायत से लेकर सरकार तक नियमित तौर पर जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपने दौरे के दौरान एवं निवास पर जनसुनवाई कर आमजन से रूबरू होते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित तौर पर जनसुनवाई कर परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर पालिका, पंचायतीराज विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।