श्री वीर दुर्गादास राठौड़ मूर्ति अनावरण समारोह में समदड़ी आगमन पर राज्यमंत्री जसोल का कांग्रेसजनों किया भव्य स्वागत अभिनंदन।
समदड़ी(बाड़मेर): राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति, राजस्थान सरकार के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल राज्यमंत्री के शनिवार को श्री वीर दुर्गादास राठौड़ मूर्ति अनावरण समारोह में समदड़ी आगमन पर करमावास बाईपास पर कांग्रेस जनों ने फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत अभिनंदन, इस अवसर पर जसोल ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रसार प्रचार कर आमजन को शत प्रतिशत लाभान्वित करने में महत्ती भूमिका निभाने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदुर, शोषित, पीड़ित, वंचित वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली, खाद्य सुरक्षा एवं पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित हो तथा आमजन को बेहतर कानून व्यवस्था उपलब्ध हो सके उसके लिए जवाबदायिता के साथ कार्य कर रही हैं।
समदड़ी तहसील कार्यालय में जनसुनवाई कर तहसीलदार हनुवंत सिंह देवड़ा, विकास अधिकारी पारसमल जीनगर एवं थानाधिकारी दाऊद खान को जनहित के प्रकरणो के मामले में त्वरित निवारण के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान सिवाना प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित, कांग्रेस सेवादल पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व सचिव एवं कोटवाल समाज सिवांची पट्टी अध्यक्ष जाकिर हुसैन पठान, सेवानिवृत वन अधिकारी तेजाराम राठौड़, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ब्लॉक निवर्तमान अध्यक्ष गुल मोहम्मद, पूर्व सरपंच करमावास अशोक व्यास, समदड़ी पूर्व सरपंच गोविन्द जीनगर, गंगा सिंह चिरड़िया, युवा कांग्रेस पूर्व लोकसभा महासचिव विनोद चौधरी, पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश लखारा, खेलकूद प्रकोष्ठ निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष राजु मेहर, समाजसेवी तग सिंह बालावत, पदम सिंह देवड़ा, युवा नेता मनीष जीनगर, सवाई सिंह महेश नगर, राजू कुरैशी, नरपत सिंह राठौड़, समाजसेवी मुकेश प्रजापत भानावास, कान सिंह सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे।