Food

ताजा खबर

कांग्रेस नेता “ परिहार” के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान कार्यक्रम आयोजित



रक्तदान से जरूरतमंद लोगों को मिलेगी सहायता : सुनील परिहार 

रिपोर्ट:अजरूद्दीन,मराडिया सिवाना

शाइन टुडे@सिवाना न्यूज
सिवाना(बाड़मेर):सिवाना कस्बे गुरूवार को राजस्थान रिको स्वतंत्रत प्रभार राजस्थान सरकार सुनील परिहार के जन्मदिन पर इंद्राणी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । विशाल रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान आयोजन को सफल बनाया.कार्यक्रम आयोजन करने का मकसद जरूरतमंद लोगों व किसी दुर्घटना के अवसर पर रक्त दान देकर लोगों के जीवन बचाना है। रक्तदान शिविर में सिवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव- गांव सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से सुबह से ही इंद्राणी भवन पर रक्तदान व बधाई देने वालों का तांता लग गया. जो देर शाम तक चलता रहा, परिहार के जन्मदिन पर लोग फूल मालाएं केक लेकर पहुंचे तो वहीं कार्यक्रम में कई कांग्रेस नेताओं ने परिहार को जन्म दिन की बधाई देते हुए उनकी लम्बी उम्र की कामना की.  इस विशाल रक्तदान शिविर में लगभग 180 यूनिट लोगों ने रक्तदान किया।
  

परिहार ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व युवाओं का आभार व्यक्त करता हूं कांग्रेस की मूल भावना ही मानवीय सेवा जनकल्याण के कार्य है, इस हेतू समर्पित होकर कार्यकर्ताओं ने मुझे जो तोहफा दिया है अभिभूत हूं। युवाओं का एक- एक रक्त कण जो उन्होंने दिया है वो मेरे ऊपर कर्ज है, मैं विश्वास दिलाता हूं की पुरे क्षेत्र में विकास मानवीय सेवा में मेरा जो सहयोग होगा करूंगा।


इस आयोजन पर परिहार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व युवाओं आभार व्यक्त किया तथा रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से जरूरतमंद को रक्त पूर्ति होने से उनके लिए नया जीवन दान के सम्मान हैं,ओर यही सच्ची मानवता है तथा रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह व हेलमेट भेंट करके रक्तदाताओं को सम्मानित किया ।


यह रहे मौजूद:
इस मौके पर समारोह में पूर्व एमएलए मोटाराम मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि पूनमाराम सिणधरी, पूर्व एमएलए धनाराम  फुलवरिया, सिवाना नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास  आचार्य, उपप्रधान सुमेरसिंह सिनेर, उर्सियां सरपंच भीकाराम  चौधरी, भाटा सरपंच हजा राम प्रजापति, सरपंच बीमाराम, काखी सरपंच हिमताराम मेघवाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चंनण सिंह  गुड़ानाल जिला उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह  बामसिन, नज़ीर मिठौड़ा राजीव गांधी ब्रिगेड जिलाअध्यक्ष बाड़मेर, सवाई सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल सिणधरी, भंवरु खान,  मदन पुरी, जाकिर हुसैन बेलिम, पूर्व पंचायत समिति   सदस्य छगनलाल गहलोत, ताजू खां ब्लॉग कांग्रेस महासचिव सिवाना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।