बाड़मेर। पुलिस अधीक्षक जिला बाडमेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर, धर्मेन्द्र डुकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में जेठाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सेडवा मय जाब्ता द्वारा मंगलवार को प्रकरण संख्या 117 दिनांक 05 जून धारा 143, 452, 323, 341, 342, 365, 382, 386, 327 भादसं व 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र राणाराम जाति विश्नोई निवासी हनवन्तपुरा दुठवा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर को दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में आरोपी से प्रयुक्त क्रेटा कार व घटना में प्रयुक्त हथियारो के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जाकर आरोपी की निशादेही से उसके कब्जा से एक बिना नम्बरी चोरी की क्रेटा गाडी व 2 अवैध पिस्टल, 3 मैग्जीन, 8 जिन्दा कारतुस बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त से प्रकरण में सरीक मुलजिमानो के सम्बन्ध में अनुसधान व पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त दिनेश कुमार जिला चितौडगढ मे एनडीपीएस के प्रकरण में भी वांछित है। अभियुक्त आले दर्जे का बदमाश व अवैध मादक पदार्थो का तस्कर है। उक्त कार्यवाही में गोरधनराम हैडकानि 182 पुलिस चौकी औगाला पुलिस थाना सेडवा की विशेष भुमिका रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त से प्रकरण में सरीक मुलजिमानो के सम्बन्ध में अनुसधान व पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त दिनेश कुमार जिला चितौडगढ मे एनडीपीएस के प्रकरण में भी वांछित है। अभियुक्त आले दर्जे का बदमाश व अवैध मादक पदार्थो का तस्कर है। उक्त कार्यवाही में गोरधनराम हैडकानि 182 पुलिस चौकी औगाला पुलिस थाना सेडवा की विशेष भुमिका रही है।