सिवाना(बाड़मेर)
सिवाना विधानसभा में कमजोर पैरवी के कारण चिकित्सा क्षेत्र में सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र है, जिसको लेकर पैरवी कर सुनील परिहार (रीको निदेशक व स्वतंत्र प्रभार) ने जनता के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। इसके लिये बाडमेर जिले की सिवाना विधान सभा अन्तर्गत चिकित्सा संस्थानो के भवन निर्माण की स्वीकृति देने पर स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार सुनील परिहार ने गत जयपुर प्रवास के दौरान माननीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर सिवाना विधानसभा की स्वास्थ्य सेवाओ को मजबूत करने के लिए विभिन्न समस्याओ से अवगत करवाकर प्राथमिकता प्रदान कर निस्तारण का अनुरोध किया था।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्द्राणा क्रमोनत के 12 वर्ष के बाद भी सब सेटर भवन में संचालित था। जनता को समुचित लाभ नही मिल रहा था। सरकार ने पीएचसी इन्द्राणा के भवन निर्माण में लिए 1 करोड 41 लाख रूपये की स्वीकृति की इसके लिए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।