सिवाना(बाड़मेर) बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पति समबन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितेश आर्य व वृताधिकारी वृत बालोतरा घनफुल मीणा के सुपरविजन व प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धीरा में हुई चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये गये कम्प्यूटर मॉनिटर बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 जून को
पुलिस थाना सिवाना में परिवादी किशन नायक हाल कनिष्ठ सहायक रा ० उ ० मा ० वि ० धीरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि 0 जून.2022 को रात्री के समय अज्ञात चोरो द्वारा स्कुलो का ताला तोडकर स्कुल के कम्प्युटर लेब से कम्प्यूटर चोरी कर ले गये । रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 160/22 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस कार्यवाही पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मुलजिम गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये । विशेष टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश कस्बा सिवाना व अन्य स्थानों में की गई । विशेष टीम द्वारा अनुसंधान में जोराराम पुत्र कपूराराम उर्फ गेटाराम जाति मेघवाल निवासी इटवाया पुलिस थाना सिवाना ओर चैनाराम पुत्र बाबराराम जाति रबारी निवासी सेवाली पुलिस थाना समदडी जिला बाडमेर द्वारा उक्त वारदात करना पाया जाने पर दोनो मुलजिमानों को जरिये प्रोडेक्शन वारन्ट से गिरफ्तार किया। पुलिस पुछताछ में दोनो आरोपियों के कब्जा से चोरी किये गये कम्प्यूटर के मोनिटर बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी हैं ।