सिवाना(बाड़मेर): कुशीप ठाकुरद्वारा मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को सिवाना उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप ठाकुरद्वारा मंदिर में हुई चोरी का सामान बरामद करने , चोरों को कड़ी सजा देने की मांग की । गादीपति गोपालशरण व प्रबुद्धजनों ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि 13 जून को अज्ञात चोरों ने ठाकुरद्वारा में चोरी की थी । मुकुट , अन्य आभूषण सहित दानपेटी में से लगभग ढाई लाख रुपए नकद व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे । इसे लेकर पुलिस थाना सिवाना में मामला दर्ज करवाया गया , लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा हैं । इससे पूर्व में भी मंदिर व गांव में पांच चोरियां हुई थी । जिनका भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला हैं । चोरी किए समान को बरामद नहीं करने पर धरना देते , प्रदर्शन करने की चेतावनी दी । इस अवसर पर संत वीरमत्यागी , हुकमसिंह खिंची , हरिसिंह खिंची , रिछपालसिंह , युवा मंडल कुशीप , मंदिर विकास कमेठी सदस्य आदि मौजूद थे ।
चुराए समान को बरामद व चोरों को गिरफ्तार करने की मांग
June 20, 2022
चुराए समान को बरामद व चोरों को गिरफ्तार करने की मांग