सिवाना(बाड़मेर): सिविल न्यायालय एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट , सिवाना में आठवा विश्व योग दिवस गजेन्द्र कुमार , आर . जे . एस . के निर्देशन में विभिन्न योगाभ्यास करके मनाया गया । इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार ने उपस्थित न्यायिक कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण को योग की अहमियत के बारे में जानकारियां देते हुए बताया कि आज के समय में हर किसी को स्ट्रैस , एक्स्ट्रा वर्कलोड और मल्टीटास्क करने जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है । ऐसे में रोगमुक्त जीवन जीने व मन और शरीर को स्वस्थ बनाने हेतु योग काफी महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर सहायक अभियोजन अधिकारी जितेन्द्रसिंह शेखावत , न्यायालय के रीडर श्रवणसिंह , बार संघ सिवाना के अध्यक्ष खीमाराम आकबल , अधिवक्ता लादाराम परमार , ललित जांगिड़ , गणपतसिंह , हीराचंद , त्रिलोकचंद , रमेश सोनी , उतम तथा न्यायिक कर्मचारीगण गणपत कुमार वैष्णव महेन्द्र , सुनिल वैष्णव , फरीद खान इत्यादि उपस्थित रहे ।
न्यायिक कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण ने आठवा विश्व योग दिवस योगाभ्यास कर मनाया
June 21, 2022
Tags