सिवाना, कस्बे में स्थित जीनगर समाज न्याति भवन में जीनगर समाज के द्वारा लाइब्रेरी का शिलान्यास किया। समाज के युवा वर्ग द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों को लेकर भी चर्चा कर उसको बन्द करने का समाज के उत्थान की बात रखी। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष मोहन लाल ढेलडिय़ा, सचिव सचिव गोरधन राम सोलंकी व उपाध्यक्ष पारस मल बायड ने समाज के लिए लाइब्रेरी की नींव रख कर समाज को सुपुर्द कर बताया कि आने वाले समय में ये लाइब्रेरी समाज के लोगों के लिए कारगर साबित होगा। लाइब्रेरी निर्माण में समाज के भामाशाहों ने भवन निर्माण में अपना योगदान देने की बात रखी व अन्य युवाओं ने भवन निर्माण में रख रखाव व उनके सुचारू रूप संचालन के सहयोग की जिम्मेदारी ली गई।
इस अवसर पर समाज के कार्यकर्ताओं में चंपालाल, हेमाराम ,भवरलाल, किशनलाल, मीठालाल, कुंदनमल, माणक लाल, लक्ष्मण राम,दिनेश व त्रिलोक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने व समाज हित में अपना समय देने पर भगवानचंद व कैलाश जी सबका आभार व्यक्त किया।