आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए हुए प्रोटोकॉल से योगादिवस मनाया गया,
भगाराम माली, पादरू
पादरू(बाड़मेर)। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पादरू परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम मनाया गया।योगदिवस के कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि जब्बर सिंह राठौड़ की उपस्थिति में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योगाभ्यास राजकीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेम सिंह राजपुरोहित द्वारा कराया गया।इसी प्रकार पादरू, पाऊँ, कुंडल,कांखी, इटवाया, धारणा, मिठौड़ा सहित पादरू अन्य सभी स्थानों पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए हुए प्रोटोकॉल से योगदिवस मनाया। कार्यक्रम के पश्चात आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेमसिंह राजपुरोहित के द्वारा योग दिवस की महत्वता बताई गईं एवं योग के इतिहास के बारे में बताया गया।
उद्बोधन के पश्चात योगाभ्यास प्रारंभ कराया गया। योगाभ्यास में सर्वप्रथम शिथिलीकरण अभ्यास हुआ उसके पश्चात खड़े होकर किए जाने वाले आसन जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन किए गए। इसके बाद बैठकर किए जाने वाले आसन जैसे भद्रासन, वज्रासन,अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन,शशकासन, मंडूकासन, वक्रासन किए गए। इसके बाद पेट के बल लेटकर किए जाने वाले आसन जैसे मकरासन, भुजंगासन,शलभासन किए गए एवं पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन जैसे सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन , शवासन किए गए तत्पश्चात कपालभाति एवं विभिन्न प्रकार के प्राणायाम जैसे अनुलोम विलोम , भ्रामरी, शीतली करने के पश्चात सभी बंधुओं ने ध्यान मुद्रा में ध्यान लगाया एवं ओम का उच्चारण किया गया।इस दौरान पंचायत समिति सदस्य महीराम बिश्नोई, पीईओ महेंद्र सिंह राठौड़,वगतावरसिंह राठौड़,वरिष्ठ अध्यापक रामप्रसाद मीणा,अध्यापक उकाराम सैन,अर्जुनसिंह सोढा,अध्यापिका सुमन बोला,अध्यापिका पिंकी सोनी,भीखाराम मेगवाल,विजय कुमार जीनगर,प्रेम सुथार,कमलेश जीनगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं छात्र उपस्थित रहे।