Food

ताजा खबर

अग्निपथ योजना युवाओं और सेना पर थोपना अनुचित: हरीश चौधरी



अग्निपथ योजना के विरुद्ध में पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने बायतु में सत्याग्रह कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर सेना भर्ती योजना को रद्द करने की माँग की।


बाड़मेर/बायतु। देश के नौजवानों के भविष्य को अंधकार मे धकेलने वाली केंद्र सरकार की युवा विरोधी अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी के आह्वान पर आयोजित सत्याग्रह व धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर 
उपखण्ड कार्यालय पर शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रभारी व विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की इस अनीति के खिलाफ युवाओं के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि अहंकार में चूर केंद्र सरकार ने जीएसटी, नोटबन्दी व कृषि के तीन कानून के बाद अब बिना किसी से चर्चा किए और सोचे–समझे देश के नौजवानों पर अग्निपथ योजना थोपकर युवाओं और सेना का मनोबल तोड़ने का कार्य किया है।

हरीश चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के भीतर आर्थिक तौर पर जो स्थितियां पैदा हुई जो चिन्ताजनक है। जीएसटी व नोटबन्दी से देश की जनता की कमर तोड़ी और देश की नरेंद्र मोदी सरकार पूंजीपति लोगो को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। तीन कृषि कानून लाए तब कांग्रेस पार्टी ने देश जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर किसानों के साथ खड़ी रहकर संघर्ष किया और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ़ लड़ाई लड़ी जिसके बाद सरकार को मजबूरन कानून वापस लेने पड़ें। 
उन्होंने कहा कि नोटबन्दी व जीएसटी के फैसले कर देश की आर्थिक हालात कमजोर करने का काम किया। देश के अंदर आर्थिक आकंड़े गलत पेश किए जा रहे है। पूंजीपति कैसे मजबूत हुए यह बीजेपी की चाल व मंशा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति धर्म की राजनीति करने व घृणा, नफरत फैलाकर अपना आधिपत्य जमाना चाहते है। इसके सिवाय कोई बीजेपी काम नही कर रही है। दिनों दिन देश मे मंहगाई बढ़ रही है जिसकी कही कोई चर्चा नही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ये दमनकारी नीतियां युवाओं को और देश के सुरक्षा को अंधकार की तरफ़ ले जाएगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना में अग्निपथ योजना लागू कर देश के युवाओं के भविष्य के साथ धोखा किया है। पिछले 2 वर्ष में एक भी सेना भर्ती आयोजित नहीं कराई गई, जबकि इससे पहले प्रतिवर्ष थलसेना में ही 60 हजार सैनिकों की भर्ती होती थी। देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में सैनिकों का अहम रोल है, फिर भी केंद्र सरकार गलत नीतियां लागू कर सैनिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसी तरह बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी ने कहा कि आज नौजवान पूरे देश में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर हैं। सरकार ने पहले किसानों के साथ खिलवाड़ किया और अब नौजवानों के साथ कर रहे हैं। भारत सरकार नौजवानों के प्रति सहानुभूति रखें व सेना में नौकरियां निकालें। इस अग्निपथ योजना को वापस लें। कार्यक्रम को यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा, गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी, पूर्व प्रधान रसीदा बानो, लक्ष्मण राम डेलू व जिला परिषद सदस्य खेराज राम हुड्डा
 ने सम्बोधित किया। इस दौरान गिड़ा ब्लॉक अध्यक्ष घेवरचंद मेघवाल, हुकमाराम सारण, रुकमा देवी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा, नरसिंह मेघवाल, प्रेमकरण, करणोत, राजेश पोटलिया, मंगनाराम सियाग, राणाराम बैनीवाल समेत सरपंचगण, पार्टी पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं बायतु ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किस्तूराराम सारण ने सभी का आभार जताया।