केंद्रीय मंत्री शेखावत एक भी काम गिनाएं जो उन्होंने कराया हो।
पोकरण। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सत्याग्रह धरना प्रदर्शन किया गया। पोकरण उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना में अग्निपथ योजना लागू कर देश के युवाओं के भविष्य के साथ धोखा किया है। पिछले 2 वर्ष में एक भी सेना भर्ती आयोजित नहीं कराई गई, जबकि इससे पहले प्रतिवर्ष थलसेना में ही 60 हजार सैनिकों की भर्ती होती थी। देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में सैनिकों का अहम रोल है, फिर भी केंद्र सरकार गलत नीतियां लागू कर सैनिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश की सेना को कमजोर कर रही है, जिससे देश कमजोर होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक मंत्री ने अग्निपथ योजना के सैनिकों के बारे में कहा है कि रिटायरमेंट के बाद भाजपा कार्यालय में सुरक्षा गार्ड लगा देंगे। इस प्रकार सैनिकों एवं देश के युवाओं के सपनों के साथ खेलना बन्द करें। उन्होंने कहा कि देश का विश्व पटल पर इसलिए ताकतवर देशों की सूची में नाम है क्योंकि भारत के पास परमाणु शक्ति है। इसी धरती पर परमाणु का परीक्षण हुआ था। देश की सेना को मजबूत किया जाना चाहिए, उसकी बजाय कमजोर करने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल जैसा छोटा देश आंख दिखा रहा है, चीन हमारी जमीन पर कब्ज़ा कर रहा है, उधर पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने में बाज नहीं आ रहा है। इन सब घटनाओं का मुहंतोड़ जवाब देना चाहिए, केंद्र सरकार केवल अग्निपथ योजना की झूठी प्रशंसा करने में मशगूल है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अन्य पार्टियों के नेताओ को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, जो उनकी नहीं मानते हैं उनके पीछे ईडी, सीबीआई की टीमें लगा देती है। मंत्री ने कहा कि देश एवं देश के युवाओं के हकों की लड़ाई केवल राहुल गांधी लड़ रहे हैं, गांधी से 50 घण्टे से अधिक समय तक पूछताछ की गई फिर भी कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि राहुल एक अच्छे एवं सच्चे नेता हैं। गांधी परिवार ने देश को कुर्बानियां दी है।
- शेखावत एक भी काम बताएं जो जनहित में पूरा किया; अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का निर्वाचन क्षेत्र यही है, वे एक भी काम बताएं जो उन्होंने पूरा कर जनता को राहत दी है। उन्होंने कहा कि वे सीएम बनने के सपने देख रहे हैं, जबकि सूबे को कोई बड़ी योजना का लाभ तक नहीं दिला पाए। वे स्वयं मोदी से न मिल सकते हैं तो राजस्थान के 25 सांसदों को एक साथ ले जाकर मोदी से मांग करें। इतना भी न कर सकते हैं तो कमसे कम हमारे कार्यो में रोड़ा तो न अटकाएं।
- पोकरण की जनता से किए वादे पूरे किए हैं; मंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता से किए गए तमाम वादों को पूरा कर जनता को राहत देने का प्रयास किया है। एक भी वादा अब बाकी नहीं है, फिर भी क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता के साथ करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की एक ढाणी भी ऐसी नहीं रहेगी जहां हर का मीठा पानी नहीं आए। इस कार्यकाल में सभी घरों तक पानी उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।