मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत आधारभूत संरचनाओं का होगा विकास।
जयपुर/ पोकरण। राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर से पंजीकृत मदरसों में अध्ययनरत छात्रों को बेहतर शिक्षा एवं आधारभूत संरचनाओं के लिए विभाग ने सूबे के 31 चयनित मदरसों की मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना अंतर्गत भवन निर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी की है। राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के समावेशी विकास एवं उत्थान के लिए शिद्दत से प्रयास कर रही है। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि राज्य मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों में आधारभूत संरचनाओं के विकास को लेकर मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत भवन निर्माण कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मदरसों में पाठ्य सामग्री, खेलकूद, फर्नीचर, भवन निर्माण, कम्प्यूटर कक्ष, स्मार्ट क्लासरूम सहित तमाम प्रकार की सुविधाएं देकर मदरसा के छात्रों को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम देकर देश की तरक्की में भागीदारी बनाना है। मंत्री ने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि नए शैक्षिक सत्र का आगाज़ हो गया है, अपने बच्चों को राजकीय विद्यालय, राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय एवं मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों में नामांकन करावें, ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएं मिल सके।
- मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना; मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना का उद्देश्य प्रदेश के पंजीकृत मदरसों में आधारभूत संरचनाओं का विकास करना है। इसके माध्यम से मदरसों में अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में 48, 2020-21 में 36 एवं 2021-22 में 31 मदरसों का मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत चयन किया गया।