बाइक सवार दो युवकों को स्कार्पियों गाड़ी ने मारी टक्कर, दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर 5 घंटे लगाया जाम
सिवाना(बाड़मेर):बाड़मेर जिले के सिवाना गुडानाल गांव में स्कार्पियों ने बाइक पर एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंटस को टक्कर मार दी। दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित गांव के लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। सूचना पर मोकलसर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, सिवाना एमएलए हमीरसिंह भायल, डिप्टी धनफूल मीणा भी मौके पर पहुंचकर लोगों से वार्ता कर रहे है।
बाड़मेर जिले के सिवाना थानान्तर्गत गुडानाल गांव में स्कार्पियों ने बाइक पर एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंटस को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद गांव के लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। सूचना पर मोकलसर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, सिवाना एमएलए हमीरसिंह भायल, डिप्टी धनफूल मीणा भी मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की है। पुलिस के अनुसार गुड़ानाल निवासी स्टूडेंट जोराराम (21) पुत्र धूसाराम, जितेंद्र (20) पुत्र बलाराम समदड़ी कॉलेज में एग्जाम देने के लिए जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही स्कार्पियों ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 की मदद से दोनों को बालोतरा अस्पताल भेजा गया। वहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं, स्कार्पियों ड्राइवर मौके से फरार हो गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। वहीं पर धरना देकर बैठे गए। लोगों का आरोप है कि स्कार्पियों ने जानबूझकर बाइक सवार को कूचला है। बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा व सिवाना एमएलए हमीरसिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
मोकलसर प्रभारी एसआई सुमन के मुताबिक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर घायल हो गए थे। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। लोगों से समझाने का प्रयास कर जाम खुलवाया दिया गया है।
तीन थानों का पुलिस जाब्ता पहुंचा
लोगों में आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने एतिहायत के तौर पर तीन थानों की पुलिस जाब्ते का बुलाया गया है। विधायक व पुलिस लोगों से वार्ता कर रास्ता खुलवाने का प्रयास कर रही है। लेकिन लोग स्कार्पियों ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। वही बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा व सिवाना एमएलए हमीरसिंह भी मौके पर पहुंच कर लोगों से समझाइश के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम खोला गया।