रिपोर्ट: कैलाश पूरी गोस्वामी, सिणधरी
सिणधरी(बाड़मेर): बाड़मेर जिले में लगातार सामूहिक आत्महत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है शुक्रवार को भी सामूहिक आत्महत्या की एक घटना ने झकझोर कर रख दिया जिसमें एक पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार सिणधरी थाना क्षेत्र के सणफा मानजी गांव निवासी शंकराराम भील के घर में देर रात परिवार के सदस्यों में बेटी को ससुराल भेजने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पिता अपनी बेटी को ससुराल नहीं भेजना चाहता था। वहीं, बेटा बहन को ससुराल भेजने पर अड़ा था। पुलिस भी परिवार के सदस्यों को समझाने के लिए पहुंची थी। इसके बाद झगड़ा नहीं करने की बात कहकर चली गई थी। वही आज शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे घर के पीछे खेत में बुजुर्ग शंकराराम व नाबालिग व विवाहित बेटी के साथ पेड़ से लटकर सुसाइड कर लिया। सुबह खेत के पास से निकल रहे लोगों ने तीनों को लटका हुआ देखकर परिजनों को बुलाया। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार किसान शंकराराम (55) पुत्र रामाराम व बेटी धुड़ी (15) और सुआ (30) ने सुसाइड कर लिया। शंकराराम की बेटी सुआ दो दिन पहले ससुराल में हुए विवाद के बाद घर आ गई थी। बेटा खेताराम बेटी को सुसराल भेजने के लिए कह रहा था। देर रात परिवार में विवाद हुआ था। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस रात को उनके घर पर पहुंची। परिवार के सदस्यों को समझाया। परिवार के लोगों ने झगड़ा नहीं करके की बात कहने पर पुलिस रात को वहां से चली गई।
सुआ की शादी 10 साल पहले हुई थी
मिली जानकारी के मुताबिक बेटी की शादी 10 साल पहले सणेचा गांव निम्बलकोट हुई थी। कुछ दिन पहले ही बेटी पीहर आई थी। तब गुरुवार रात को बेटी को पीहर जाने की बात को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा हो गया। मृतका बेटी के 8 साल का बेटा है। आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश के मुताबिक बेटी के सुसराल वालों को सूचना दे दी है। इनके आने के बाद शवों को नीचे उतारकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद के चलते तीनों से सुसाइड किया है। जांच शुरू कर दी है।