Food

ताजा खबर

सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्रसिंह गुरुवार को सिवाना दौरे पर रहेंगे


सिवाना(बाड़मेर):सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष,  राज्य मंत्री  गुरुवार को सिवाना क्षेत्र के दौरे पर रहेगें । प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित द्वारा बताया गया कि सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष (राज्य मंत्री) का इस पद पर कार्यग्रहण के पश्चात् प्रथम बार सिवाना आगमन पर स्वागत किया जायेगा । राजपुरोहित ने बताया कि मानवेन्द्रसिंह गुरुवार सुबह जसोल से प्रस्थान कर 10.30 बजे निर्मल कुटीर आकर मंहत निर्मलदास से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । इसके बाद 11.15 बजे मानवेन्द्रसिंह का ब्रह्मधाम आसोतरा में स्वागत किया जायेगा व पीठाधीश्वर तुलसारामजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करेगें । इसके पश्चात् सिवाना विधानसभा सीमा क्षेत्र में मूठली गाँव के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करने सहित ग्राम थापन व कुसीप में भी स्वागत कार्यक्रम रखा। 12.00 बजे नगर पालिका सिवाना क्षेत्र में प्रवेश पर कर्नल मानवेन्द्र द्वारा बाबा साहब डॉ अम्बेडकर एवं महात्मा गांधी की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जाकर मुख्य कार्यक्रम स्थल डाक बंगला परिसर में आमजन को सम्बोधित किया जायेगा । इसके पश्चात् कर्नल मानवेन्द्र द्वारा समाधि मन्दिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का कार्यक्रम है । प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने इस स्वागत कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं व आमजन को भाग लेने का आहवान किया गया है । इस दौरान सभी पूर्व एवं वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष नेतागण सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित होंगे ।