Food

ताजा खबर

कोविड के बाद पहली बार शुरू हुई हज यात्रा, दिल्ली से हाजियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

हाजियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- शाले मोहम्मद



दिल्ली/जयपुर/पोकरण। कोविड 19 से बदले हालातों से बंद हुआ हज का सफ़र इस बार सऊदी सरकार ने शुरू किया है। राजस्थान के हाजियों की उड़ान इस बार दिल्ली से है। सूबे के हाजियों से मिलने मंगलवार को अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ मंत्री शाले मोहम्मद दिल्ली स्थित हज मंजिल पहुंचे। जहां राजस्थान सरकार की ओर से की गई हाजियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सूबे के हाजियों की बस को हरी झंडी दिखाकर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया। जहां से हज के मुक़्क़दस सफ़र के लिए हाजियों का जत्था मक्का-मदीना के लिए रवाना हुआ।


 अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान सरकार ने हाजियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अधिकारियों की दिल्ली में ड्यूटी लगाई है वहीं हाजियों की मदद के लिए वोलेंटियर्स भी लगाए हैं। जो हाजियों की ख़िदमत कर रहे हैं। उन्होंने हाज यात्रियों को हज के मुक़्क़दस सफ़र की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि मक्का-मदीना में देश, प्रदेश में खुशहाली, अमन चैन एवं आपसी सौहार्द, भाईचारे की विशेष दुआ करें। मंत्री ने कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि इस बार हज का सफ़र वापस शुरू हुआ है।


 कोविड 19 कि वजह से 2 वर्ष तक हज यात्रा बन्द थी, इस बार ही शुरू हुई। उन्होंने हाजियों से कोविड 19 के प्रोटोकॉल, बचाव के उपायों एवं सऊदी हुकूमत के आदेशों की पालना करने की अपील की है। सऊदी में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए भारत के विभिन्न प्रान्तों से अधिकारियों, कार्मिकों की वहां ड्यूटी लगाई गई है, वे आवश्यकता पड़ने पर हाजियों की मदद करेंगे।