समदड़ी(बाड़मेर): समदड़ी कस्बे के विश्वकर्मा छात्रावास के एक कमरे में युवक का शव मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक श्रवण पुत्र डायाराम जाति सुथार उम्र 18 वर्ष निवासी रामीनमूंगड़ा बताया जा रहा है। वही घटना को लेकर बताया जा रहा है युवक समदड़ी कस्बे के अजीत रोड़ पर एक हार्डवेयर दुकान पर कार्य कर रहा था। मृतक युवक एक अन्य साथी के साथ छात्रावास में एक कमरा लेकर दोनों साथ में रह रहे थे, वही बताया जा रहा है कि दो दिनों पूर्व ही दूसरा साथी किसी कार्य से अपने गांव गया हुआ था, वही आज शुक्रवार सुबह श्रवण का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। छात्रावास के लोगों ने कमरे की खिड़की युवक का शव फंदे से लटकता देखा तो समदड़ी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जानकारी ली, वहीं मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नही हुआ हैं। मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुँच गये हैं। घटना को लेकर पुलिस ने बताया की परिजनों द्वारा रिपोर्ट देने पर ही आत्महत्या के कारणों का पता लगेगा। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट/ फोटो: प्रेम सोनी