सिवाना (बाड़मेर)
बाइक पर सवार होकर दंताला दरगाह पर जियारत करने जा रहे दंपति को तेज रफ्तार टोलो पिकअप गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, घायल महिला को सिवाना सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सिवाना उपखंड क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर के आंगनवाड़ी केंद्र के पास मोड़ में तेज रफ्तार से आ रही पिकअप टोलो गाड़ी ने बाइक सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन से घायल महिला व उसके पति को सिवाना अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर घायल महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हकीम खान व उनकी पत्नी हनीफा बानू सुबह करीब 8 बजे अपने गांव कालेटी तहसील भीनमाल (जालौर) से सिवाना के दंताला दरगाह की जियारत करने निकले थे। वही अन्नपूर्णा नगर आंगनवाड़ी के पास मोड़ में तेज रफ्तार से सामने से आ रही पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक से गिरते ही हनीफा बानू गंभीर रूप से घायल हो गई जहां स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल दंपति को सिवाना अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने हनीफा बानू पति हकीम खान को मृत घोषित कर दिया ।
घटना को लेकर मृतका के देवर जोरेखां पुत्र बरकत खान निवासी गांव कालेटी(जालोर) ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरी भाभी की मौत गाड़ी के ड्राइवर लापरवाह से हुई है जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू की।