सरकारी स्कूल में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना ब्लॉक क्षेत्र में लंबे समय में सरकारी विद्यालयों में चोरी की वारदातों हो रही थी जिसको लेकर 20 अपैल को सिवाना पुलिस थाना में हनुमानराम चौधरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक सिवाना जिला बाडमेर ने मामला दर्ज करवाया था, चोरी की वारदातों को लेकर बताया गया कि काफी समय से अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि मे स्कुलो का ताले तोडकर स्कुल मे रखी अज्ञय दान पेटिका को तोडकर पैसे व अन्य समान चोरी कर ले गये । जिस पर सिवाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण संख्या 111 / 22 धारा 457 , 380 भादस में थाना सिवाना में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस कार्यवाही पुलिस थाना सिवाना के हलक क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना के नेतृत्व में धमण्डाराम हेड कांस्टेबल मय जाब्ता की विशेष टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये । पुलिस की विशेष टीम द्वारा मामले में गहनता से अनुसंधान करते हुए आसूचना प्राप्त कर आरापियों की तलाश कस्बा सिवाना व अन्य स्थानों पर से संदिग्ध जोराराम पुत्र कपूराराम उर्फ गेटाराम जाति मेघवाल निवासी इटवाया पुलिस थाना सिवाना, दिनेश पुत्र चूनाराम जाति मेधवाल निवासी गुडा पुलिस थाना सिवाना, जालाराम पुत्र दीपाराम रबारी निवासी धारणा, चैनाराम पुत्र बाबराराम जाति रबारी निवासी सेवाली पुलिस थाना समदडी जिला बाडमेर को दस्तयाब किया, हिरासत में लिए संदिग्ध आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर स्कुलों के ताले तोड़कर सामान चोरी करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराये गये पंखे , पानी के केम्पर पानी की मोटर , कम्प्यूटर आदि सामान बरामद किया। पुलिस ने अनुसंधान व पुछताछ के बाद चारो आरोपियों को जेसी करवाया गया ।