रिपोर्ट: राजेन्द्र भाटी
समदड़ी (बाड़मेर) समदड़ी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के दसवीं का परिणाम घोषित होने के बाद समदड़ी तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर के क्षेत्र का विद्यालय का गांव का नाम रोशन करने वाली छात्रा सरकारी विद्यालय की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी की दो 10वी कक्षा की छात्रा रवीना पुत्री सवाई सिंह राजपुरोहित ने 93.50प्रतिशत व 12वी कला वर्ग में सिवाना विधान सभा क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रिंकू चौधरी ने 95.80 प्रतिशत कलावर्ग में प्राप्त कर क्षेत्र का गांव का विद्यालय का नाम रोशन करने पर विद्यालय परिसर में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमराजसिंह , अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी ,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भलाराम चन्द्र प्रकाश आरपी ने छात्राओ का साफा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमराजसिंह ने कहा की "धोरों की धरती में प्रतिभा की कमी नही है" आज जेठंतरी गांव की दो बेटियां जो क्षेत्र का नाम रोशन किया है जो आगे भी अपने लक्ष्य को हासिल करेगी यह सरकारी स्कूल की छात्राऐ है ब्लॉक में सरकारी स्कूलों का परिणाम सबसे अच्छा रहा आज सरकारी स्कूलों में पढ़ाई होती है अपने बच्चो को सरकारी विद्यालय में पढ़ाई के लिए भेजे आज सबसे आगे सरकारी विद्यालय है जो सो प्रतिशत परिणाम दे रहे है शिक्षक लगन ओर मेहनत से पढ़ा रहे है। अभिभावक अपने बच्चो को सरकारी विद्यालय ने दाखिला दिलाने सरकारी स्कूल विद्यालय जेठंतरी विद्यालय में अंजली पुत्री पीराराम माली ने दूसरा स्थान प्राप्त करने पर उसका भी मान समान किया गया कार्यक्रम में व्याख्याता सुशील कुमार शर्मा ,वरिष्ठ अध्यापक ओमाराम ,कानाराम , रावत मल खत्री , अध्यापिका विमला कनिष्ठ लिपिक अंकुर ,भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष जगदीश सेन ,सवाई सिंह राजपुरोहित नरेंद्र माली सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।