सिवाना में नेनिहालों ने गटकी पोलियो खुराक
सिवाना(बाड़मेर): स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या एक सोलंकियां का बास बालोतरा रोड सिवाना बूथ पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई इस बूथ पर पल्स पोलियो की दवा पीलाने के लिए काफी उत्साह नजर आया इस बूथ पर डॉ मनीष चॉयल एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रोशन लाल माथुर ने नैनीहालों को पोलियो की दवा पिलाकर शुभारंभ किया इस बूथ पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की श्रीमति केसरी देवी ,सहायिका श्रीमति लक्ष्मी देवी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस बूथ पर श्रीमती कलावती माथुर द्वारा नैनीहालों को चॉकलेट एवं बिस्कुट देकर प्रोत्साहित किया गया ।
डॉ नरेंद्र सिंह राजपुरोहित पीएचसी रमणिया में मोनिश्का सोनी को प्लस पोलियो की दवा पिलाते हुए।
-सिवाना के 6 सेक्टर की 70 टीमों ने बूथ एवं घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई गई सिनियर नर्सिंग ऑफिसर रोशन लाल माथुर ने बताया कि सिवाना में सोमवार एवं मंगलवार को भी पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी ।