सिवाना(बाड़मेर): राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आरकेएसके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना पर बने उजाला क्लिनिक में तंबाकू निषेध दिवस पर डॉक्टर फरसाराम खींची द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई, तंबाकू मुक्त राजस्थान नशा मुक्त राजस्थान के बारे में जानकारी देते हुए खीमाराम किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता ने बताया कि नशा जिंदगी का नाश करता है आने वाली पीढ़ियों का नाश करता है इसलिए नशे से हमेशा दूर रहें तथा आने वाले भविष्य को आने वाली पीढ़ी को मजबूत करने के लिए हमें नशा मुक्त समाज नशा मुक्त परिवार हमें स्वयं को नशा मुक्त रहकर नया संदेश आने वाली पीढ़ी के लिए।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में किशोर किशोरियों की उपस्थिति में उजाला क्लिनिक पर तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाकर उन्हें नशे से दूर रहने के बारे में जानकारी दी गई तथा विभिन्न प्रतियोगिता कर उन्हें इनाम भी वितरित किए गए। सीएससी स्टाफ द्वारा आये हुये मरीजों ने शपथ लेकर कभी नशा न करना तथा ना करने देंगे और आने वाले हमारे भविष्य को आने वाली पीढ़ी को मजबूत बनाएं ब्लॉक सिवाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना उजाला केंद्र पर डॉक्टर परसाराम खींची , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी उजाला क्लिनिक पर डॉ. शिवमंगल नागल द्वारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोकलसर उजाला क्लिनिक पर डॉ आकाश बोर्ड व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पादरू उजाला किलनिक पर डॉ. नारायणसिंह द्वारा तंबाकू मुक्त राजस्थान शपथ दिलाकर किशोर-किशोरियों को नशे से दूर रहने के लिए तथा आने वाले भविष्य को मजबूत बनाने के लिए हमेशा "नशा मुक्त हमारा राजस्थान, तंबाकू मुक्त हमारा राजस्थान" हो उपस्थित कर्मचारी गण ग्रामीणों द्वारा महिलाओं द्वारा शपथ ली गई।