Food

ताजा खबर

कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया को लेकर हुई बैठक


सिणधरी(बाड़मेर) कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रकिया को  लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिणधरी की बैठक स्थानीय डाक बंगले में जिला अध्यक्ष फतेह खान जी ,ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी बजरंग जी सेन व अरूणकुमार लोहारेवाल  की अध्यक्षता में आयोजित हुई। ब्लॉक अध्यक्ष भंवराराम गर्ग। ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिणधरी के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया को सर्वसम्मति से कराने हेतु आज की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें   उपस्थित  कार्यकर्ताओं द्वारा  अपने अपने आदर्श विचार संगठन के प्रति  व्यक्त किये गए । 


ब्लॉक चुनाव प्रभारी बजरंगलाल सैन ने संगठन के प्रति विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हर ब्लॉक पर पार्टी के कार्यकर्ता को संगठन के प्रति समर्पित भावों को संजोने पर बल दिया जिस और जिला अध्यक्ष फतेह खान ने कार्यकर्ताओ से संगठित होकर पार्टी को मजबूत करने और अंतिम पंक्ति में बैठे आमजन को राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही । ओर सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष सवाई सिंह सांखला ने बताया कि सेवादल के मार्फ़त पार्टी को पूर्णतया मजबूती देने हेतु ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओ को अनुशासित तरीके से संगठित रहकर हर बूथ को मजबूत किया जाए और इस मौके पर  अध्यक्ष भंवराराम गर्ग, सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष सवाईसिंह सांखला , पंचायत समिति सदस्य रमेश जीनगर , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि देवीचंद जैन ,सरपंच आईदानराम सेंवर,शेर मोहम्मद ,जेठाराम प्रजापत , तवन देवासी ,दिनेश जाटोल, सुरताराम मेघवाल , जोगाराम , किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन प्रजापत ,चैनाराम गहलोत ,जेठाराम बोस, शेराराम प्रजापत , सवाई ढावसी उपस्थित रहे।