गुड़ामालानी सरकारी अस्पताल के डिलीवरी रूम में रेप की घटना, पेट दर्द के इलाज के लिए आई थी नाबालिग, चाकू दिखा रेप किया
By Arajun darji
गुड़ामालानी(बाड़मेर): गुड़ामालानी सरकारी अस्पताल के डिलीवरी रूम में 14 साल की नाबालिग के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। नाबालिग को चाकू दिखाकर उसके साथ रेप किया गया। फिर अश्लील फोटो और वीडियो बनाए गए। जिन्हें वायरल करने की धमकी दी। घर पहुंचने पर पीड़िता ने परिजनों को पूरी आपबीती बताई। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस के अनुसार नाबालिग परिजनों ने गुरुवार (19 मई) पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 16 मई सुबह करीब 11 बजे बेटी को पेट दर्द हो रहा था। गुड़ामालानी अस्पताल में इलाज के लिए भाई के साथ गई थी। अस्पताल में भीड़ ज्यादा होने के कारण नाबालिग को छोड़कर भाई बाजार से सामान लेने के लिए गया। नाबालिग को अकेला देख आरोपी नासिर खान अस्पताल परिसर में बने डिलीवरी रूम में ले गया। जहां नाबालिग से मारपीट कर रेप किया। इसके बाद मौके से भाग गया। भाई के अस्पताल पहुंचने के बाद पीड़िता ने आपबीती बताई। दोनों अस्पताल से बिना इलाज करवाए घर आ गए। पीड़िता ने अपनी मां को भी घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद परिवार गुड़ामालानी थाने में मामला दर्ज करवाया।
वहीं पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा। वही बताया जा रहा है कि आरोपी गैस, कुकर व टीवी सर्विस का काम करता है। जो कुछ माह पहले पीड़िता के घर पर सर्विस करने के लिए गया था
गुड़ामालानी थानाधिकारी मूलाराम चौधरी के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी नासिर खान पुत्र हाजी खान के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
।