सिवाना(बाड़मेर): सिवाना पंचायत समिति के ग्राम पंचायत थापन में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में प्रदेश कांग्रेस खनन प्रकोष्ठ महासचिव पंकज प्रतापसिंह ने कहा कि सरकार हर गरीब व पिछड़े वर्गों का सरकारी कार्य गांव की चौखट पर ही निपटाने के लिए कृतसंकल्पित है । शिविर में जरूरतमंदों को आवासीय मकानों के पट्टे वितरण के साथ विभिन्न विभागों के सरकारी कार्य निपटाए गए । वही इस मौके पर प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों के साथ आमजन को सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है । इस मौके पर तहसीलदार गणपतसिंह जोधा , नायब तहसीलदार दिलीप वैष्णव , विकास अधिकारी छगनलाल आदि मौजूद रहे ।
सरकार हर गरीब व पिछड़े वर्गों का सरकारी कार्य गांव की चौखट पर ही निपटाने के लिए कृतसंकल्पित है:पंकज प्रतापसिंह
May 25, 2022
Tags