सिवाना(बाडमेर): सिवाना उपखंड के समदड़ी थानान्तर्गत सिलोर गांव के युवक का पेड़ से लटका मिला शव मिला। घटना को लेकर आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को समदड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के भाई ने पुलिस को हत्या की रिपोर्ट दी है।
सिलोर गांव के मामाजी मंदिर के पास पेड़ से लटका शराब ठेके के सेल्समैन का शव मिला। पुलिस के अनुसार सिलोर गांव निवासी लक्ष्मण पुत्र बुधाराम भील का शव घर से कुछ ही दुरी पर मामाजी के मंदिर के पास जाल के पेड़ से लटका मिला। लक्ष्मण शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। सूचना पर समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के आने के बाद शव को नीचे उतारकर शव को समदड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
समदड़ी थानाधिकारी दाउद खान ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी मामाजी मंदिर के पास एक युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे से लटका हुआ है। परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए रिपोर्ट दी है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जांच भी शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वही मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लक्ष्मण शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। बीती रात को उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब की पार्टी की थी। वही आज गुरुवार को घर से कुछ ही दुरी पर जाल के पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। घटना को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।