आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण प्रथम उद्देश्य- शाले मोहम्मद
रिपोर्ट कमरुद्दीन @kdsiwana
पोकरण/ जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भागू का गांव, मोहनगढ़, पोलजी की डेहरी, बिकेरी, छोड़, फतेहसर, राजमथाई, सोढाणियों की ढाणी, नई गुड्डी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को दुरभाष पर वार्ता कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समय पर निराकरण करने के लिए राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशत किया कि वे आमजन से जुड़े कार्यों के विभागों से जुड़ी परिवेदनाओं का समय पर निपटाकर आमजन को राहत दें। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी है। आवासीय विद्यालय, छात्रावास, कॉलेज, आईटीआई, कन्या महाविद्यालय, एएसपी ऑफिस, डीटीओ कार्यालय, उपजिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर को मजबूत किया गया। प्रत्येक घर तक जल कनेक्शन के कार्य किए जा रहे हैं, ढाणियों तक बिजली कनेक्शन एवं कृषि कनेक्शन किए जा रहे हैं। सड़कों के नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। नवीन ग्राम पंचायतों के साथ पंचायत समितियों का गठन किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। क्षेत्र के विकास एवं आमजन की परिवेदनाओं को समय पर निस्तारण कर राहत देना प्रथम उद्देश्य है। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर, पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर, गडरारोड प्रधान सलमान खान, पीरे खान, आलम खान, इस्माईल खान जंज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।