Food

ताजा खबर

सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात




सिवाना विधायक  जयपुर प्रवास पर। 

रिपोर्ट कमरुद्दीन  @kdsiwana
जयपुर: विधायक सिवाना आज जयपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष  डा सतीश पूनियाऔर भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार बूथ इकाई मजबूत करने और विधान सभावार बूथ सर्वे जिसने बूथों का विभाजन ग्रुप वार करने ओर श्रेणी निर्धारण करने के साथ ही सगठन की जिला इकाई को लेकर गहन विचार विमर्च किया।
भायल प्रतिपक्ष उप नेता, चुरू विधायक राजेंद्र राठौर से मिलकर जालोर जिला में मंदिर प्रतिष्ठा वर्ष गांठ पर आने का निमंत्रण दिया और भाजपा सगठन की चर्चा के साथ राज्य सभा चुनाव को लेकर राठौर से जानकारी भी ली ।
 सिवाना विधान सभा क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था को दुरस्त करने को लेकर राजस्थान सरकार के चिकित्सा शासन सचिव  पृथ्वीराज  से मिलकर अपना पक्ष रखा,सिवाना सीएचसी पर चिकित्सक की कमी, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी का पद खाली, नई पीएचसी सीनेर ओर डंडाली में चिकित्सा कार्मिक लगाने के साथ ही इनके भवन निर्माण का मांग पत्र दिया, ओर नई ग्राम पंचायत मुख्यालय जहा चिकित्सा सुविधा सब सेंटर नही है उनमें सुविधाओ के विस्तार हेतु ग्राम पंचायत वार मांग रखी, विशेष रूप से सिवाना अस्पताल की स्थिति को सुधारने को लेकर शासन सचिव को निवेदन किया।
पृथ्वी राज  स्थानीय जोधपुर निवासी होने के कारण जल्द ही उपरोक्त मांगो को निस्तारित करने को वादा किया। भायल  प्रतापसिंह  खाचरियावास से मिलकर दाखा गांव की राशन दुकान को लेकर मृत राशन डीलर के वारिस को जल्द ही दुकान आबंटन करने की मांग रखी और पूर्व में दिए पत्र का हवाला देते हुए जल्दी ही निस्तारण करने का निवेदन किया और खंडप की दुकान को लेकर जल्द ही निर्णय लेने  के लिए जिला कलेक्टर बाड़मेर को निर्देश जारी करने की बात रखी। विधायक भायल आज  एक बार पुनः जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव से मिलकर सभी दिए गए डिमांड को लेकर चर्चा की, अग्रवाल  ने जिला के सभी जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुला लिया है जल्द ही मांग पत्र को देखकर कार्य को अंजाम दिया जाने को लेकर आश्वस्त किया।
भायल विद्युत भवन पहुंचकर  भवरसिंह भाटी माननीय मंत्री ऊर्जा राजस्थान सरकार से मिलकर क्षेत्र में होने वाली विद्युत कटौती को लेकर आने वाली परेशानी से जो किसानों और आमजन दु:खी है उससे अवगत करवाया और 33 के वी बिजली घर के नाडी भाटा, डंडली,  देवंदी, रामपुरा और जेठंतरी के था 132 के वी बिजली घर सेला बनवाए जाने को लेकर विभाग को निर्देश ओर दस्तावेजों को मंगवाने के लिए अपना पक्ष रखा। माननीय मंत्री ने आश्वत किया कि जल्द ही सिवाना को सौगात देंगे।
सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सहकारी समिति के रजिस्ट्रार  मुक्तानद अग्रवाल से मिलकर वर्तमान में जो सोसायटी द्वारा ऋण वसूली की जा रही है उसमे ब्याज को लेकर सरकार के आदेशों का हवाला दिया ,जिसमे आदेश 15 मई 2022 को ही हुआ है तो उससे पहले जिनका ऋण एक वर्ष का समय हो गया उनकी ब्याज वसूली होगी पूरे राजस्थान में एक लाख से ऊपर किसान इस श्रेणी में आते है और डिफाल्टर किसानों को ऋण दिए जाने का मांग पत्र भी दिया ।
  
हमीरसिंह भायल ने विधान सभा की पर्यावरण कमेटी की बैठक में भाग लेकर वर्तमान सरकार द्वारा नंदी गो शाला, गौ शाला अनुदान, प्रदूषित पानी, प्रदूषित पशुधन, चारा पानी के प्रति सरकार की उदासीनता को उजागर कमेटी के सदस्यों और अधिकारियों के सामने किया। 
विधायक सिवाना के निजी सचिव  कोजसिंह राठौर ने बताया कि हमीरसिंह भायल ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  पवन  गोयल से मिलकर विधालय भवन समसा से बनाने को लेकर भलरो का बाड़ा, सीनेर विद्यालयों की मांग के साथ ही नवीन संकाय खोलने, नए प्राथमिक विद्यालय खोलने की बजट घोषणा के आधार पर मांग, विद्यालय कर्मोंनत करने प्राथमिक से उच्च प्राथमिक और उच्च प्राथमिक से सेकंडरी में बदलने की मांग  के साथ ही हेड वार बजट आवंटन की मांग भी रखी। शिक्षा निदेशक बीकानेर को दूरभाष पर बात करके उपरोक्त समस्याओं से अवगत भी करवाया। आगामी 31 मई 2022 तक भायल जयपुर प्रवास पर ही रहेंगे ,राज्य सभा चनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 31मई 2022 तक है उसमे अपनी सहभागिता निभाकर 2 जून 2022 तक सिवाना आने का कार्यक्रम है।