रिपोर्ट: भगाराम माली
पादरू/बाड़मेर: ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से रोड़ पर खड़े खेजड़ी से टकराया,टक्कर लगने से ट्रैक्टर चालक गिरा नीचे,नीचे गिरने से ट्रेक्टर का एक पहिया चालक के ऊपर से गुजरने पर पैर हुआ फ्रेक्चर,ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से खाई में गिरे ट्रेक्टर चालक को निकाला बाहर,मौके पर पहुंचे वाहन चालक शकूर खा,पत्रकार भगाराम माली व नशीर खा ने निजी वाहन में डालकर युवक को इलाज के लिए लाया गया पादरू सरकारी अस्पताल में, प्राथमिक उपचार के बाद 108की सहायता से इलाज के लिए घायल युवक को किया बालोतरा रेफर।