-दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे मंत्री, आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कराया।
पोकरण/ जैसलमेर । दूरस्थ क्षेत्र के गांव एवं छितराई ढाणियों में बसे लोगों की समस्याओं को सुनकर एवं त्वरित निस्तारण कराने को लेकर राजस्थान सरकार के काबीना मंत्री जिला स्तरीय अधिकारियों के लवाजमे के साथ ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर आमजन की परिवेदनाएं सुनकर हाथोंहाथ निस्तारण करवा कर राहत दिला रहे हैं।
अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को नोख ग्राम पंचायत एवं चीनू में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पहुंचकर जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं त्वरित निस्तारण करवाकर राहत दी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से दूरी पर स्थित है, यहां के लोगों को पोकरण एवं जैसलमेर के लिए लंबा सफर कर परेशानी न हो। इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण करवा कर जनता को राहत देने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें आशीर्वाद एवं दुआओं से नवाजा है। जिसकी बदौलत क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रख रहे हैं।
उपतहसील, तहसील, उपजिला अस्पताल, आवासीय विद्यालय, बॉयज एवं गर्ल्स कॉलेज, एडिशनल एसपी ऑफिस, नवीन पंचायत, पंचायत समिति, सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर, पशु चिकित्सा केंद्र, बिजली घर, पीने का मीठा पानी, नए स्कूल खोलने, सड़कों के नवीनीकरण, नई सड़कें, सुदृढ़ीकरण सहित तमाम प्रकार के कार्य करवाकर जनता को राहत देने का प्रयास किया है। मंत्री ने कहा कि जनता को अपने कार्यों एवं समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता है, इससे होने वाली परेशानी से बचाने के लिए अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में जनसुनवाई कर जनता को राहत दे रहे हैं। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, पंचायतीराज विभाग, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, परिवहन सहित अन्य विभागों से जुड़ी परिवेदना प्राप्त हुई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित कर हाथोंहाथ निस्तारण कराया। इस दौरान जिला कलेक्टर प्रतिभा सिंह, जिला परिषद सीईओ टी शुभमंगला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।