पोकरण/जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को जैसलमेर जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने इजते खान की ढाणी, भागू का गांव, चांपला, बलिदाद की बस्ती, खुईयाला, कुछड़ी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नियमित पेयजल सप्लाई, विद्युत आपूर्ति, तेज आंधियों से बाधित होने वाली सड़कों का समय पर मेंटेनेंस कर आमजन को बेहतरीन सुविधाएं देना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि कुछड़ी व भणियाणा में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन करवाकर बेहतरीन शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक सुविधाएं दिलाएं। उन्होंने राजकीय विद्यालय एवं पंजीकृत मदरसों में नामांकन करवाने की अपील की। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, चिकित्सा एवं पंचायतीराज विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, डीसी उपनिवेशन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों मौजूद रहे।