Food

ताजा खबर

काश्तकार अपना जनआधार सीडिंग डीआईएमएस पोर्टल पर 31 मई तक on-line करावें



31मई के पश्चात सीडिंग से वंचित रहे काश्तकारो का जनआधार सीडिंग पर विचार नहीं किया जावेगा ।

रिपोर्ट कमरुद्दीन  @kdsiwana
सिवाना(बाड़मेर): तहसील सिवाना के संवत् 2078 में अभाव ग्रस्त गांवों में आदान अनुदान वितरण हेतु पात्र काश्तकरों के डीआईएमएस पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य दिनांक 31 मई 2022 तक किया जाना है इसी क्रम में तहसील सिवाना में आदान अनुदान वितरण से शेष रहे काश्तकारो को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25.05.22 से 27.05.2022 तक संबंधित पटवारी से सम्र्पक कर अपना जनआधार सीडिंग का कार्य आवश्यक रूप से करवाये , दिनांक 31.05.2022 के पश्चात सीडिंग से वंचित रहे काश्तकारो का जनआधार सीडिंग पर विचार नहीं किया जावेगा ।