कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने डायलिसिस युनिट का किया अवलोकन
पोकरण विधायक मद से खरीदी गई डायलिसिस मशीन, जिला अस्पताल को प्रदान की
जैसलमेर, 18 अप्रेल/ अल्पंसख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को श्री जवाहिर चिकित्सालय जिला अस्पताल जैसलमेर की डायलिसिस युनिट का अवलोकन किया तथा पोकरण विधायक मद से 8 लाख रुपये की खरीदी गई डायलिसिस मशीन को चिकित्सालय प्रशासन को प्रदान की।
कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने डायलिसिस युनिट में भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. वर्मा से जानकारी ली। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहु भी उपस्थित थे। शाले मोहम्मद ने डायलिसिस युनिट में भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।