श्री जवाहिर चिकित्सालय में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का हुआ शुभारंभ
आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से करें लाभान्वित - शाले मोहम्मद
जैसलमेर: श्री जवाहिर चिकित्सालय में सोमवार को जैसलमेर ब्लॉक के स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजित स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ के अवसर पर अल्पंसख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल, समाजसेवी लख सिंह भाटी व मूलाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर डॉ. लालचन्द देवंदा व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम डॉ. आर.के. पालीवाल व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचार करते हुए आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से अब 10 लाख रुपये तक का प्रति परिवार बीमा पर लाभान्वित किया जा रहा है। जैसलमेर जिले में ऑक्सीजन प्लाण्ट की स्थापना, डायलिसिस युनिट एवं चिकित्सा संस्थानांे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में बेहतर कार्य किए गए है।
बेहतर दे चिकित्सा सेवाएं
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों को बेहतर निः शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मेले में बच्चों की स्क्रीनिंग, मरीजों की स्वास्थ्य जांच व परामर्श सेवाएं मिलने से सभी वर्ग के लोगो को लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य मेलों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे
जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि जैसलमेर में ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेलों के आयोजन से पूर्व चिकित्सा विभागीय कार्मिकों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे ताकि दुरस्थ गांव ढ़ाणी में बैठे हुए गरीब व्यक्ति को इन स्वास्थ्य मेलों से निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। राज्य सरकार द्वारा संचालित चिकित्सा विभागीय योजनाओं का लाभ जन-जन को मिले, इसकी सुनिश्चितता चिकित्सा अधिकारियों द्वारा की जावे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जैसलमेर में चिकित्सकों व एएनएम के खाली पदों को भरने की दिशा में सार्थक प्रयास किए गए है। चिकित्सा अधिकारियों को संवेदनशीलता व मुस्कुराते हुए मरीजों का इलाज कर बेहतर चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित करना चाहिए।
प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर लगेंगे स्वास्थ्य मेले, मिलेगा लोगों को निःशुल्क उपचार;
जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जिले में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इससे आमजन को अपनी बीमारी का निःशुल्क उपचार करने की सुविधा मिलेगी, वहीं उन्हें निःशुल्क जांचों की भी सुविधा का लाभ मिलेगा। निरोगी राजस्थान के संकल्प को पूर्ण करने के लिए सभी चिकित्सा संस्थानों पर दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है तथा मरीजों का ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। गरीब व जरूरतमंद को स्वास्थ्य मेले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने पर ही आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य पूरा होगा।
जिला कलक्टर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रेल 2022 से सभी चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी व आईपीडी सेवाएं भी निःशुल्क प्रारम्भ की गई है। उन्होंने स्वास्थ्य मेलों में प्रदान की जा रही सेवाओं का लाभ लेने का आमजन से आह्वान किया। नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने स्वास्थ्य मेले के आयोजन के लिए चिकित्सा विभाग को धन्यवाद दिया तथा प्रत्येक जरूरतमंद को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने की बात कही। बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव ढ़ाणी तक करने की बात कही। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल ने संकल्प लेकर बेहतर चिकित्सा सेवाओं से आमजन मरीजों को लाभान्वित करने की बात कही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहु ने बताया कि आयोजित स्वास्थ्य मेले में मातृ शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण, टेली मेडिसन परामर्श सेवाओं, दंत रोग, त्वचा रोग, टीबी रोकथाम, तम्बाकू रोकथाम, एनसीडी स्क्रीनिंग, निशक्त प्रमाण पत्र, रक्तदान सम्बन्धी सेवाएं प्रदान की जा रही है तथा चिरंजीवी योजना के तहत हैल्थ कार्ड एवं एनसीडी कार्यक्रम के तहत डिजिटल हैल्थ आईडी बनाने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वास्थ्य मेले में लगाए गए विभिन्न काउण्टरों पर जाकर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन उमेश आचार्य द्वारा किया गया। चिकित्सा विभागीय अधिकारियों द्वारा अतिथियों का साफा एवं माल्यापर्ण कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया ।