पोकरण/जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद जैसलमेर जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने भागू का गांव, जैसलमेर, पोकरण, ओढाणियाँ सहित अन्य ग्रामीण अंचलों का दौरा कर आमजन से रूबरू हुए एवं उनकी परिवेदनाओं को सुना। उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं के हाथोंहाथ निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दुरभाष पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने के लिए शिद्दत से काम कर रही है। सरकार की मंशा है कि परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत दें। इसी उद्देश्य से त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है, उन्होंने कहा कि 181 कॉल सेंटर, ऑनलाइन के अलावा उपखण्ड एवं जिला स्तर पर अधिकारियों को प्रत्येक दिन नियमित तौर पर जनसुनवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करते हैं। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायतीराज विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे; कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि 2 वर्ष कोविड में खराब होने के बाद भी राजस्थान सरकार ने विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। घोषणाओं पर अमलीजामा पहनाने के लिए नियमित तौर पर अधिकारियों की बैठकें लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।