मंत्री ने पोकरण में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।
पोकरण/ जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण में अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड क्षेत्र में की गई जनसुनवाई एवं प्राप्त परिवेदनाओं पर दिए गए निर्देशों पर की गई कार्रवाई, जिले में निर्माणाधीन विकास कार्यों, वर्तमान सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबन्ध में जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की। जनसुनवाई में प्राप्त हुई परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण नहीं होने से मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि जो परिवेदनाएं प्राप्त हो रही है उनका 15 दिवस के भीतर ही समाधान करना सुनिश्चित करें, इसमें कौताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने नगर पालिका सभागार में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं हाथोंहाथ निस्तारण भी कराया। उन्होंने कहा कि पोकरण क्षेत्र में बजट की किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे, अधिकारी योजनाएं बनाकर भेजें, ताकि क्षेत्र का विकास करवाकर जनता को राहत दी जा सके।
इंदिरा गांधी क्रैडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 18 लाख 43 हजार राशि के चैक सुपुर्द किए। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 20 लाभार्थियों को प्रथम किश्त की राशि के 60-60 हजार के चैक सुपुर्द किए। मंत्री ने नगर पालिका की सीवरेज मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।